रणबीर सिंह रोहिल्ला, सोनीपत। कोरोना कोविड-19 के वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चले बहुत से दुकानदार व् रहड़ी मनमुताबिक रेट बसूल रहे है। इसलिए कोरोना महामारी से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान मार्केट कमेटी सोनीपत द्वारा विभिन्न फलों व सब्जियों के दाम निर्धारित किए गए हैं।
कोई भी ज्यादा दामों में फल व सब्जियां नहीं बेच सकता
कोई भी विक्रेता इनसे ज्यादा दामों में यह फल व सब्जियां नहीं बेच सकता। उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि
- आलू 24 रुपये प्रति किलोग्राम
- प्याज 32 रुपये किलोग्राम
- टमाटर 26 रुपये किलोग्राम
- गोभी 17 रुपये किलोग्राम
- मटर 36 रुपये किलोग्राम
- घीया 18 रुपये किलोग्राम
- गाजर 30 रुपये किलोग्राम
- अदरक 108 रुपये किलोग्राम
- धनिया 12 रुपये प्रति किलोग्राम
- सेब 102 रुपये प्रति किलोग्राम
- केला 48 रुपये दर्जन
- किन्नू 26 रुपये किलोग्राम
- संतरा 60 रुपये किलोग्राम
- लहसुन 145 रुपये प्रति किलोग्राम
- मिर्च 72 रुपये प्रति किलोग्राम
- और खीरा 22 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेचा जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई भी विक्रेता फल व सब्जी अधिक मूल्य पर बेचता है तो उसकी शिकायत नीचे दिए गए नंबरों पर दे सकते हैं। इनमें सचिव सहायक सचिव मार्केट कमेटी मोबाईल नंबर 9996938866, हरिओम एआर 9991540611, आशीष एआर 9034222405 पर दे सकते हैं।
मार्केट कमेटी सोनीपत द्वारा विभिन्न फलों व सब्जियों के दाम निर्धारित